About Trust

About Trust

काली माता एवं शिव मन्दिर की स्थापना मार्च माह में सन 1996 में स्थानीय निवासियों द्वारा किया गया था I इस मन्दिर को बनाने में यहाँ के स्थानीय लोगों ने सहयोग किया और कुछ राशि सरकारी निकाय द्वारा प्रदान किया गया था, जब मन्दिर बनाया गया तो सबसे पहले शुरुआत में दुर्गा माता की मूर्ति की स्थापना की गई थी फिर उसके बाद लोगों के सहयोग से मन्दिर में एक-एक करके कई देवी-देवताओं की मूर्ति की स्थापना की गई I
वर्तमान में इस मन्दिर में शिव-पार्वती, काली माता, भैरव बाबा, सोनी महाराज और हनुमान जी की मूर्ति स्थापित हैं I इस मन्दिर का कुल क्षेत्रफल 200 वर्ग मीटर हैं और मन्दिर का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा में हैं और मन्दिर में प्रवेश करते ही सामने दुर्गा माता, शिव-पार्वती और सोनी महाराज की मूर्ति स्थापित हैं, दाईं तरफ हनुमान जी एवं भैरव बाबा की मूर्ति स्थापित हैं और बाईं तरफ काली माता की मूर्ति स्थापित की गई हैं I इस मन्दिर में पहले एक पुजारी हुआ करते थे, लेकिन उनके स्वर्गवास होने के बाद अभी इस मन्दिर की देख-रेख डॉ. भरत विश्वास और डॉ. तरुण विश्वास के द्वारा किया जाता है I इस मन्दिर में काली पूजा, नवरात्री पर्व, श्री कृष्णा जन्माष्टमी, शिवरात्रि एवं गणेश पूजा हर वर्ष स्थानीय निवासियों द्वारा मनाया जाता है इस मन्दिर में लोगों की आस्था जुडी हुई हैं और इस अवसर पर हर वर्ष विशाल भण्डारा किया जाता है एवं प्रत्येक शनिवार को भण्डारा किया जाता है जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं I